
बैक-टू-बैक एक्टिव होगा सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल




बैक-टू-बैक एक्टिव होगा सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाएंगे बादल
जयपुर। राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई देगा क्योंकि बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार हैं। जिससे बादल छाए रहने और तापमान में परिवर्तन की संभावना है। इन बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। विभाग का कहना है कि तापमान सामान्य के आसपास रहेगा और फिलहाल प्रदेश में शीतलहर से राहत बनी रहेगी।18 से 20 दिसंबर को फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है। इसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा। हालांकि इस सिस्टम से प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके कारण मौसम में नमी बढ़ेगी, बादल छा सकते हैं और दिन-रात के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा।पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहा और धूप रही। इससे कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।




