[t4b-ticker]

कॉन्स्टेबल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, मौत, मां-बहन घायल; गुस्साए लोगों ने गाड़ी फूंकी

कॉन्स्टेबल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, मौत, मां-बहन घायल; गुस्साए लोगों ने गाड़ी फूंकी

भरतपुर। भरतपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने 8 साल के बच्चे को कुचल दिया। बच्चा अपनी मां और छोटी बहन के साथ स्कूटी पर जा रहा था। इसी दौरान पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मां-बेटी एक तरफ गिरे, जबकि बच्चा दूसरी तरफ गिरा। पिकअप का पहिया बच्चे को कुचलता हुआ निकल गया। सड़क पर बच्चे के शरीर के टुकड़े बिखर गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पिकअप को आग लगा दी। घटना मथुरा गेट थाना इलाके में बुधवार शाम करीब 6 बजे हुई। भरतपुर ग्रामीण थाना सीओ कन्हैया लाल ने बताया- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां और बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चे का 14 दिसंबर को जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही हादसे में उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार- गोविंद नगर की रहने वाली राखी (30) बेटे अंशु (8) और बेटी आरु (7) को कृष्णा कॉलोनी में ट्यूशन से लेकर घर आ रही थी। तभी अचानक मडरपुर की निर्माणाधीन सड़क पर सामने से आ रही भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL) की पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी स्लिप हो गई। अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। राखी और आरु घायल हो गए।

मौके पर BESL के अधिकारी भी पहुंचे। BESL बिजली विभाग के लिए सर्विसिंग और मेंटेनेंस का काम करती है। जब स्थानीय लोगों ने पिकअप में आग लगाई तो कर्मचारी गाड़ी से उतरकर फरार हो गए। पिकअप जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार- अंशु तीसरी क्लास में पढ़ता था। आरु फर्स्ट क्लास में पढ़ती है। दोनों कृष्णा कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते थे। अंशु के पिता ओमेंद्र कोटा SOG में कॉन्स्टेबल हैं। अंशु के दादा रामवीर सिंह ASI हैं। उनकी पोस्टिंग भरतपुर पुलिस लाइन में है।

Join Whatsapp