
बीकानेर : 17 डॉक्टर्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव, तीन की आनी शेष, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अब मोमासर में एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। यह 30 वर्षीय युवक मार्च से यहीं हैं। इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी तक साफ नहीं है। फिलहाल अब पूछताछ करके संक्रमण का स्रोत पता किया जाएगा। बता दें कि इसके अलावा 124 रिपोर्ट्स नेगेटिव भी आईं हैं। वहीं 17 डॉक्टर्स की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अभी तीन डॉक्टर्स रिपोर्ट आन शेष है। बताया जाा है कि इन डॉक्टर्स की रिपोर्ट देर रात्रि या कल सुबह आएगी।


