
घर के ताले तोडक़र दो लाख नकद व आभूषण चोरी




घर के ताले तोडक़र दो लाख नकद व आभूषण चोरी
बीकानेर। बीकानेर जिलें में लगातार चोरों की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से वारदाते सामने आ रहीहै। ऐसी ही खबर गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के घड़सीसर रोड़ से सामने आयी है। इस सम्बंध में पन्नालाल दुग्गड़ ने अज्ञात केखिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।प्रार्थी ने बताया कि 6 दिसंबर को अपने परिवार के साथ पाली गए हुए थे। 7 दिसंबर को जब वापस आया तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर ताले तोडक़र सोने, चांदी के आभूषण व दो लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




