
16 वर्षीय बालिका नाबालिग के आत्महत्या के मामले में नाबालिग लडक़े को निरुद्ध किया




16 वर्षीय बालिका नाबालिग के आत्महत्या के मामले में नाबालिग लडक़े को निरुद्ध किया
बीकानेर। मोमासर बास में एक 16 वर्षीय लडक़ी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। परिजनों ने इसी मोहल्ले के एक नाबालिग लडक़े पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। इसी मामले में जांच अधिकारी सीआई जितेंद्र कुमार ने नाबालिग युवक रौनक पुत्र विनोद कुमार को जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर बुधवार को निरूद्ध कर लिया गया है। युवक को बीकानेर के किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा। बता देवें मृतका के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक के खिलाफ युवती के साथ सगाई करने के बाद विवाह के लिए अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया था।




