[t4b-ticker]

बीकानेर: सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर

बीकानेर: सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आई है। घटना कोठारी हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क पर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास की बताई जा रही है। मौके पर करीब 65 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक भिखारी प्रवृत्ति का था और लंबे समय से सड़क किनारे ही रहता था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, रात के समय अत्यधिक सर्दी या फिर हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई होगी। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp