
बीकानेर: अंडर ब्रिज में मिट्टी धंसने से रेल यातायात ठप, मजदुर दबा, हजारों यात्री फंसे, ट्रेनें घंटों लेट




बीकानेर: अंडर ब्रिज में मिट्टी धंसने से रेल यातायात ठप, मजदुर दबा, हजारों यात्री फंसे, ट्रेनें घंटों लेट
खुलासा न्यूज़। गाढ़वाला रेलवे स्टेशन के पास किल्लचू-कल्याणसर रोड पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। रेलवे की तीन रेल लाइनों के नीचे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। इनमें से एक ब्रिज बनकर तैयार हो चुका था और आज उसका उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन पास में चल रही खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धंसी हुई मिट्टी में एक श्रमिक दब गया, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मिट्टी धंसने से अंडर ब्रिज के पास बड़ा कटाव बन गया और काम को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों की जांच के बाद एक ट्रैक से रेल संचालन शुरू कराया, जबकि अन्य ट्रैकों पर मरम्मत कार्य जारी है।
इस घटना का रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा। दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस करीब तीन घंटे से श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही। हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस सुबह 4:38 पर रतनगढ़ पहुंची, लेकिन अभी तक वहीं अटकी हुई है। अन्य कई ट्रेनों का संचालन भी बाधित रहा, जिससे हजारों यात्री फंसे हुए हैं। बीकानेर की ओर आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों के परिजन भी रेलवे स्टेशनों पर फंसे परिजनों की जानकारी के लिए भटकते नजर आए। रेलवे प्रशासन का कहना है कि मिट्टी हटाने और ट्रैक की मरम्मत के बाद यातायात पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।




