
बीकानेर: बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में कोमा ईलाज जारी




बीकानेर: बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में कोमा ईलाज जारी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। युवक कोमा में है। हादसा 5 दिसंबर को पूंदलसर रोड जीएसएस के पास हुआ। इस संबंध में घायल के भाई भंवरलाल पुत्र मालाराम नायक निवासी बीदासररियां ने पुंदलसर निवासी विक्रम सिंह के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि विक्रम सिंह ने अपनी गाड़ी तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में उसका इलाज पीबीएम अस्पताल के आईसीयू में जारी है।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी गई है।




