
राजस्थान के 18 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे, इतने दिसंबर से बदलेगा मौसम




राजस्थान के 18 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे, इतने दिसंबर से बदलेगा मौसम
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के 18 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ है। सीकर, फतेहपुर, नागौर, माउंट आबू समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हुई। सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज हुआ। तेज सर्दी 12 दिसंबर से कम होगी। उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से राजस्थान में आ रही उत्तरी हवा न केवल कमजोर होगी, बल्कि राज्य के कुछ हिस्सों में बादल भी छा सकते है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक चढ़ सकता है। फतेहपुर के अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर के पास लूणकरणसर में 4.9, नागौर में 4.3, चूरू में 6.3, करौली में 5.9, दौसा में 5.3, सिरोही में 7.3, सीकर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में मंगलवार सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी रही। शेखावाटी के एरिया में कोल्ड-वेव का हल्का असर रहा। इधर जयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं समेत अन्य कुछ शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
दिन में आसमान साफ रहने से निकाली तेज धूप
राजस्थान में इन दिनों आसमान साफ होने और ऊंचाई पर हवाएं अच्छी चलने से आसमान बिल्कुल साफ रहने लगा है। इस कारण यहां सभी शहरों में सुबह सूरज निकलने के साथ ही तेज धूप रहने लगती है। मंगलवार को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर में दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बीकानेर में पिछले चौबीस में न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होने से कड़ाके की सर्दी तो नहीं रही, लेकिन लूणकरनसर में पारा महज 4.8 पर आ गया है। ऐसे में शहर के बजाय गांवों में सर्दी ज्यादा है। दिसम्बर के पहले सप्ताह के बाद अब दूसरे सप्ताह में सर्दी का असर कम है। शहर में तो न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा और शहर में 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है। पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में दिन का तापमान सामान्यतः 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि रात और सवेरे का न्यूनतम लगभग 10°C से 13°C के दायरे में रहा। कुल मिलाकर सप्ताह भर ठंड बहुत ज़्यादा नहीं पड़ी, पर रातें ठंडी रहीं।




