[t4b-ticker]

बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ की अचानक मकानों में आ गई दरारें, लगा ये भी आरोप

बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ की अचानक मकानों में आ गई दरारें, लगा ये भी आरोप

बीकानेर। कोतवाली थानाक्षेत्र के मुडिया मालियों का मोहल्ला में चल रहे सीवर लाइन के कार्य को सही तरीके से नहीं करने से एरिया के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पानी की पाइप लाइन टूट गई है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि लाइन को ठीक करने की बजाय उसे मिट्टी डालकर दबा दिया, जिससे पानी का बहाव घरों के नीचे नींव में चला गया है।

मिट्टी के सरकने से कई मकानों को नुकसान हुआ है। कंपनी गैर जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। इस वजह से पूरी गली बंद है। कुछ मकानों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में सभी को हादसे का भय सता रहा है। मोहल्लावासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी मौका मुआयना कर नुकसान का मुआवजा अदा करें। साथ ही प्रशासन भी एरिया में आकर मौका देखे ताकि समस्या का मालूम चल सके।

Join Whatsapp