
एमएससी परीक्षा परिणामों में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय का वर्चस्व




एमएससी परीक्षा परिणामों में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय का वर्चस्व
बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि महाविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एम.एससी. केमिस्ट्री, बॉटनी एवं मैथमेटिक्स (सेमेस्टर-4) के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे हैं। सभी विद्यार्थियों ने न केवल प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है, बल्कि अनेक छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक अर्जित करके उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि यह शैक्षणिक उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों की निष्ठा और महाविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का सम्मिलित परिणाम है। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय अपनी नियमित, सुसंगठित एवं नवोन्मेषी शिक्षण-पद्धति, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय, स्मार्ट कक्षाओं तथा विषय-विशेषज्ञों के अनुभवी एवं कुशल संकाय दल के लिए विख्यात है। महाविद्यालय में प्रतिदिन नियमित कक्षाएँ सुचारु रूप से संचालित की जाती हैं, जहाँ प्रत्येक विषय के शोधानुभवी एवं ऊर्जावान शिक्षक विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। रसायनशास्त्र, वनस्पतिविज्ञान, प्राणिविज्ञान, कम्प्युटरविज्ञान और भूगोल जैसे विषयों के लिए उन्नत प्रयोगशालाएँ उपलब्ध हैं, वहीं शैक्षिक परामर्श, व्यक्तिगत मार्गदर्शन, कैरियर काउंसलिंग तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निरंतर प्रेरणा भी विद्यार्थियों को दी जाती है। अनुशासन, अध्ययन-संस्कृति और शोधमुखी वातावरण महाविद्यालय की विशेष पहचान है, जिसके परिणामस्वरूप निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त हो रही हैं और संस्थान की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने विद्यार्थियांे एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की यह उत्कृष्ट उपलब्धि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित कार्यसंस्कृति का प्रत्यक्ष द्योतक है। हमारे विद्यार्थी निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि महाविद्यालय देश के शैक्षणिक विकास में योगदान करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान, संस्कार और चरित्र निर्माण की मजबूत नींव प्रदान कर रहा है। मैं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार संस्थान और समाज का गौरव बढ़ाते रहेंगे। श्री व्यास ने बताया कि महाविद्यालय निरंतर नवोन्मेष, शोध एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसी ही श्रेष्ठ उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहेगा। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय परिवार सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित करता है।




