
इस भर्ती पेपरलीक का 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुजरात से दबोचा




इस भर्ती पेपरलीक का 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुजरात से दबोचा
जयपुर। वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले में इनामी मुख्य आरोपी को गुजरात से दबोचा। गुजरात एटीएस और राजस्थान एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। अब आरोपी को गुजरात से बांसवाड़ा लाया जा रहा है। आरोपी जबराराम पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
मामले का मुख्य आरोपी जबराराम एक सरकारी शिक्षक है, जिसके पास वन रक्षक परीक्षा का पेपर सबसे पहले आया था। इस कार्रवाई को एडीजी विशाल बंसल के निर्देश और डीआईजी परिस देशमुख के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
13 नवंबर 2022 को दो पारियों में वन रक्षक भर्ती 2020 की परीक्षा हुई थी। पेपर गुजरात के पालनपुर और अहमदाबाद से लीक हुआ था। यह राजस्थान में पहला ऐसा मामला था, जब आरोपियों को दूसरे राज्य से परीक्षा का पेपर मिला।




