
स्कूल ड्रेस पहनकर पुलिस के जवान बने स्टूडेंट : कोचिंग-कॉलेज के पास नशा बेचने वालों को किया गिरफ्तार, 22 आरोपी पकड़े




स्कूल ड्रेस पहनकर पुलिस के जवान बने स्टूडेंट : कोचिंग-कॉलेज के पास नशा बेचने वालों को किया गिरफ्तार, 22 आरोपी पकड़े
जयपुर। जयपुर में ATS/ANTF टीम ने शिक्षण संस्थानों (कोचिंग-कॉलेज) के पास स्टूडेंट्स को नशे की लत में धकेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 35 ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 22 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,93,610 रुपए भी बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. को जानकारी मिली थी कि जयपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों का अवैध व्यापार हो रहा है, जिससे विद्यार्थी नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। इस सूचना पर महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देशन में ATS/ANTF की 35 टीमें गठित की गईं, जिनका उद्देश्य खुफिया जानकारी जुटाना था।
महानिरीक्षक पुलिस (ATS/ANTF) विकास कुमार ने बताया, अपराधी शिक्षण संस्थानों के पास विद्यार्थियों को मादक पदार्थ देकर नशे की आदत डाल रहे थे। यह एक गंभीर और अनैतिक कार्य है, जो विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित कर रहा है। इसकी रोकथाम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई।




