
बीकानेर: मंदिर दर्शन को गए परिवार, बंद मकान से चोर जेवरात और नगदी लेकर फरार




बीकानेर: मंदिर दर्शन को गए परिवार, बंद मकान से चोर जेवरात और नगदी लेकर फरार
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। मकान मालिक पन्नालाल दुग्गड़ अपने परिवार के साथ ओसियां माता के दर्शन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर से जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य दर्शन के लिए बाहर गए थे, जिससे मकान पूरी तरह खाली था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात की और घर के भीतर रखे कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगाशहर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने चोरों की तलाश में कई जगह दबिशें दी हैं, हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।




