
शौच के लिए गई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खेत में मिला, गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका




शौच के लिए गई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खेत में मिला, गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
खुलासा न्यूज़। चूरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बीहड़ इलाके में मिला। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे शौच के लिए घर से निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर जाकर पिता ने अपनी बेटी का शव देखा। सूचना मिलने पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और बीदासर थानाधिकारी दिलीप सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रही है। एएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि नाबालिग के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतका गांव के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी और पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसके पिता खान में पत्थर तोड़ने का काम करते हैं। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




