[t4b-ticker]

सडक़ किनारे फेंक जाते है मृत पशु, दुर्गंध और गंदगी के कारण आमजन का आवागमन हुआ मुश्किल

सडक़ किनारे फेंक जाते है मृत पशु, दुर्गंध और गंदगी के कारण आमजन का आवागमन हुआ मुश्किल
बीकानेर। लूणकरणसर नगर पालिका तो बन गया है लेकिन गंदगी वही की वही अन्य लोग वहां पर पशुओं को चंद पैसों के लालच में सडक़ किनारे फेंक जाते हैं। लूणकरणसर के स्टेट हाईवे 6ए लुणकनसर से डूंगरगढ़ रोड एसएआर विद्यालय से महज कुछ दूरी पर मृत पशुओं का जमावड़ा। लूणकरणसर नगर पालिका के ठेकेदार को पता ही नहीं,अन्य लोग चंद रूपयों के लालच पर मोटरसाइकिल से रात्रि को वहां पर छोड़ आते हैं। बड़ी संख्या में मृत पशु वहां पर पड़े हैं ।भयंकर दुर्गंध और कचरे के कारण आमजन का गाडिय़ों से वहां से सफर करना मुश्किल हो रहा है ।साथ में आवारा पशु भी वहां पर जमा हो रहे हैं कचरा खाने के लिए ।यह रोड डूंगरगढ़ को जाती है और इसी रोड से भारतमाला जुड़ती है ।बड़ी-बड़ी गाडिय़ां और छोटी गाडिय़ां यहां से गुजरती है,साथ में दुर्घटना का भी खतरा रहता है पशुओं के कारण ।नगर पालिकाके अधिकारी और टोल अधिकारी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल को भी अवगत कराया गया है ।उपखंड अधिकारी ने कहा इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया जाएगा ।

Join Whatsapp