
बीकानेर : डिग्गी में 18 वर्षीय युवती के शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार




बीकानेर : डिग्गी में 18 वर्षीय युवती के शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गत बुधवार रात को कृषि कुंए पर बनी पानी की डिग्गी में 18 वर्षीय युवती के शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गांव बेनिसर निवासी ओंकारनाथ सिद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सीओ निकेत कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया शराब के नशे में आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देना सामने आया है। वहीं मामले में नामजद दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि क्षेत्रवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी के बाहर धरना देकर आक्रोश जताया था।




