
बीकानेर : जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, परस्पर मुकदमे दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में दोनो पक्षों की और से गजनेर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाएं गए हैं। घटना पृथ्वीराज का बैरा ढाणी की हैं। परिवादी सुभाष कुमार पुत्र फुलाराम जाति कम्बोज सिख उम्र 38 निवासी पृथ्वीराज का बैरा गजनेर ने बताया कि दादाजी बागराम कम्बोज के नाम से कृषि भूमि हैं जिसमें तीन हिस्से हैं दो हिस्सों के बीच में आम रास्ता हैं। सात जून को आरोपी महेन्द्र,राजेन्द्र,हैप्पी आदि ने रात को लगभग ग्यारह-बारह बजे के बीच में ट्रेक्टर लेकर आये और रास्ते में बुवाई कर दी। अगले दिन आठ मई को भजनलाल,कृष्णा,सुनिता आदि आए और ट्रैक्टर में पटिटयां तारबंदी लेकर आये। आरोपियों ने आम रास्ते और परिवादी की जमीन पर तारबंदी लगानी शुरू कर दी। जिस पर परिवादी और उसका बड़ा भाई मिलखराज,हाकम देवी मना करने गए तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जिस पर आरोपियों ने हमारे मना करने पर कुल्हाडी,लौहे के सरिया,पाईप और कस्सी से हमला कर दिया।
जब हमने शोर मचाया तो परिवारजन भाग कर आए तब तक आरोपी मौके से चले गये। हमले के बाद घायलो को गजनेर अस्पताल लाया गया। परिवादी ने आरोपियों पर मारपीट करने और कब्जा करने का प्रयास का मामला दर्ज करवाया हैं। वहीं दूसरे पक्ष की और से परिवादी महेन्द्र कम्बोज उम्र 22 निवासी पृथ्वीराज का बैरा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके दादा जी की जमीन है जिनमें कुछ जमीन का बंटवारा हो रखा था तथा कुछ आम रास्ते के लिए खुली थी। परिवादी ने सात जुन को पंचो की पंचायती में अपने जमीन की कच्ची तारबंदी की थी। जिस पर आठ जुन साढ़े बजे के आसपास जब हम पक्की तारबंदी करने पहुंचे तो आरोपियों मिलखराज,त्रिलोक,राजू,सुभाष और हॉकम देवी और उनके घर की महिलांए हाथों में पाईप,फव्वारे,कुल्हाडी आदि लेकर हमारे खेत मे आ गए और हमारी कच्ची तारबंदी को तोड दिया। जिस पर दादी और मॉ ने वहां जाकर समझाना चाहा तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर चाचा भजनसिंह,दारासिंह,दादा सोनाराम,पडौसी बंसी,बृजलाल आए और बीच बचाव कर हमें छुडवाया। मारपीट में परिवादी उसके माता-पिता को भी चोट लगी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

