
बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों से अवैध एमडी जब्त, मामला दर्ज




बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों से अवैध एमडी जब्त, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जेएनवीसी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों से अवैध एमडी ड्रग बरामद की है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 6 दिसंबर की रात करीब 9 बजे 80 फीट रोड क्षेत्र में की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग युवकों से कुल 2.70 ग्राम एमडी जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि शहर में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।




