
बीकानेर देहात भाजपा ने विधानसभावार संयोजक और सह संयोजक किये नियुक्त




बीकानेर देहात भाजपा ने विधानसभावार संयोजक और सह संयोजक किये नियुक्त
बीकानेर। बीकानेर देहात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने आईटी टीम का गठन किया है। जिसमें विधानसभावार संयोजक और संह संयोजकों की नियुक्ति की गयी है। जिला संयोजक के रूप में सुरेन्द्र स्वामी और सह संयोजक के रूप में निशा लिंबा को नियुक्त किया गया है। कोलायत विधानसभा संयोजक के रूप में दिनेश ओझा को संयोजक बनाया गया है। सह संयोजक के रूप में जगदीश गोदारा को नियुक्ति दी गयी है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में श्रवण सारस्वा को संयोजक और सह संयोजक के रूप में चांदरतन घोटिया, खाजूवाला में संयोजक नंदू सुथाार, सह संयोजक विनोद खींचड़, नोखा में संयोजक अमित गोयल, सह संयोजक राधे उपाध्याय, लूणकरणसर में संयोजक चंन्द्रमोहन डाल सह संयोजक के रूप में मुकनाराम ज्याणी को नियुक्ति दी गयी है।




