
स्व. भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ की स्मृति में शब्दांजलि और पुष्पांजलि 8 दिसम्बर को




स्व. भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ की स्मृति में शब्दांजलि और पुष्पांजलि 8 दिसम्बर को
बीकानेर 6 दिसम्बर, 2025: श्री जुबिली नागरी भण्डार (ट्रस्ट) के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् विद्यासागर आचार्य एवं ट्रस्ट के मंत्री वरिष्ठ इतिहासविद् डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि देश के ख्यातनाम कवि, संपादक, चिंतक एवं आलोचक कीर्तिशेष भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ का गत दिनों असामयिक निधन होने पर उन्हें नमन करने हेतु शब्दांजलि एवं पुष्पांजलि का आयोजन रखा गया है।
श्री जुबिली नागरी भण्डार (ट्रस्ट) एवं श्री जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कीर्तिशेष व्यास की स्मृति में शब्दांजलि एवं पुष्पांजलि का आयोजन रखा गया है। जिसके बारे मंे बताते हुए पाठक मंच के कमल रंगा एवं क़ासिम बीकानेरी ने कहा कि उक्त स्मृति-सभा 8 दिसम्बर, 2025 वार सोमवार को सांय 4ः30 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में आयोजित होगी।




