[t4b-ticker]

69 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग 17 वर्ष में बीकानेर की लाल ने फिर किया कमाल

69 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग 17 वर्ष में बीकानेर की लाल ने फिर किया कमाल

बीकानेर। ध्यानेश गहलोत जो कि मूलतः सुजानदेसर बीकानेर का निवासी हे और सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी बीकानेर का खिलाड़ी हे जो पिछले 11 साल से लगातार ताइक्वांडो खेल रहा है और ओर उसने अपने स्वर्णिम कैरियर में एक और सफलता का सितारा टांक दिया । जी हां ये कमाल किया है ध्यानेश गहलोत ने 41 किलो भार वर्ग बालक वर्ग 17 वर्ष में सीबीएसई टीम के नेतृत्व में राजस्थान को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक ईटा नगर अरुणाचल प्रदेश हुई उसमें बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु, केरला, पंजाब को हराकर सेमीफ़ाइनल तक खेलते हुए कांस्य पदक जीता
ध्यानेश की इस शानदार उपलब्धि से बीकानेर के खेल प्रेमियों। में खुशी की लहर है ध्यानेश ने बताया की इस सफलता में उसके कोच , उसके साथ खिलाड़ी, माता पिता और समस्त परिवार जन का भरपूर सहयोग ओर मेहनत है ध्यानेश कक्षा 11 का शिक्षा हाई स्कूल का छात्र है।

Join Whatsapp