
बीकानेर शहर के इस इलाके मे महिला को पेट्रोल छिडक़र जिंदा जलाने का प्रयास, पति से चल रहा है आपसी विवाद




बीकानेर शहर के इस इलाके मे महिला को पेट्रोल छिडक़र जिंदा जलाने का प्रयास, पति से चल रहा है आपसी विवाद
बीकानेर। शहर के रामपुरा बस्ती में एक महिला पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता संध्या तंवर पुत्री लोकेश तंवर निवासी गली नंबर 18 रामपुरा बस्ती ने एसपी बीकानेर को परिवाद देकर दो आरोपियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है।परिवाद के अनुसार घटना एक दिसंबर की रात करीब 11:10 बजे की है। संध्या तंवर अपने पिता के घर के कमरे में सो रही थी, तभी खिडक़ी के पास दो लोग जेठ भुवनेश देवड़ा और बंटी खान ने पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। आग लगने से कमरे की खिडक़ी, अंदर रखा सामान और पर्स जल गया। पीडि़ता के शोर मचाने पर आरोपी बाहर से मेन गेट की कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए।संध्या ने बताया कि उसका अपने पति आनंद देवड़ा से तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है, और इसी रंजिश में ससुराल पक्ष ने जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि अगले दिन दो दिसंबर को आरोपियों ने गली में आकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। परिवाद प्राप्त होने पर पुलिस ने मामले में धारा 326(जी) व 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच सउनि रूपाराम को सौंपी है।




