
गर्लफ्रेंड से मिलने भारत में घुसा पाकिस्तानी आशिक, सोशल मीडिया के जरिए हुआ था इश्क




गर्लफ्रेंड से मिलने भारत में घुसा पाकिस्तानी आशिक, सोशल मीडिया के जरिए हुआ था इश्क
बाड़मेर। पाकिस्तान के थारपारकर का 24 वर्षीय युवक हिंदाल प्रेमिका से मिलने सीमा पार कर बाड़मेर आ गया। जाटों की बेरी क्षेत्रराजस्थान के रेगिस्तान में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पाकिस्तान के थारपारकर जिले का 24 वर्षीय युवक हिंदाल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघकर भारत आ पहुंचा।बता दें कि यह घटना किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं लगती, लेकिन हकीकत में बीएसएफ ने उसे जैसे ही भारतीय सीमा में घुसते पाया, तुरंत हिरासत में ले लिया। अब वह बाड़मेर पुलिस की कस्टडी में है और जांच एजेंसियां उसकी मंशा और पूरे घटनाक्रम की विवेचना कर रही हैं।रात के अंधेरे में सीमा लांघी, गायों के बाड़े में छिपा मिलायह घटना 26 नवंबर की रात सामने आई। सेड़वा क्षेत्र के जाटों की बेरी इलाके में बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने इलाके की तलाशी ली तो उन्हें एक गायों के बाड़े में छिपा हुआ युवक मिला। कपड़े धूल-मिट्टी से सने थे, हाथ-पैर पर खरोंचे साफ दिख रही थीं और चेहरा साफ तौर पर डरा हुआ।




