[t4b-ticker]

बीकानेर सीवरेज काम करने वाली कंपनी टेक्नो वेन्चर्स बनी सिरदर्द अब इस इलाके से कंपनी गायब

बीकानेर सीवरेज काम करने वाली कंपनी टेक्नो वेन्चर्स बनी सिरदर्द अब इस इलाके से कंपनी गायब

बीकानेर। शहर में लंबे समय से चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट की धीमी गति अब लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। पूरे शहर में जगह-जगह खुदे गड्ढे, टूटी सड़कें और अधूरे पड़े सीवरेज के काम ने आमजन के जीवन को प्रभावित कर दिया है। कई महीनों से हालात जस के तस बने हुए हैं, लेकिन कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही। सीवरेज निर्माण का पूरा जिम्मा मै. टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स लिमिटेड के पास है, जिसके कार्यप्रणाली पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब स्थिति ये है कि जूनागढ़ के पास फिर गड्ढे खोद दिए है। एक तरफ यहां सड़क बनने से रास्ता बंद है वही गड्ढों की वजह से अलग ही परेशानी है।

खोद दिया गड्ढा, अब नही नजर आ रहा कोई
परेशानी तो दीनदयाल सर्किल से भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर देखने को मिल रही हैं। इस मार्ग पर पिछले कई दिनों से खुदाई का काम अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां लंबे समय से कंपनी का कोई कर्मचारी भी नजर नहीं आ रहा। खुदी सड़कों और खुले गड्ढों के कारण दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है। वाहन चालकों को बेहद सावधानी से गुजरना पड़ता है, वहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

भवन बुकिंग, अब परेशानी
इस क्षेत्र की समस्या सिर्फ आम आवागमन तक सीमित नहीं है। दीनदयाल सर्किल पर स्थित अंबेडकर भवन, जो निजी कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, अच्छी लोकेशन होने के कारण लोग यहाँ समारोह आयोजित करना पसंद करते थे, लेकिन लगातार बिगड़ती सड़क और गड्ढों के कारण कई लोगों को कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ रहा है। कुछ लोग जिन्होंने पहले से बुकिंग करवाई थी, वे अब परेशानी में हैं क्योंकि मेहमानों के लिए पहुंचना ही मुश्किल हो गया है।

निवासियों ने संबंधित विभागों से मांग की है कि सीवरेज कार्य की निगरानी कड़ी की जाए, कंपनी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएँ और जहां काम पूरा हो चुका है वहां तुरंत सड़क की मरम्मत की जाए।शहरवासी प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं को जल्द समझा जाए और बिना देरी किए समाधान प्रदान किया जाए, ताकि शहर की सड़कों पर फिर से सुगमता आ सके और जीवन सामान्य हो सके।

Join Whatsapp