
बीकानेर: 226 शराब दुकानदारों को करना होगा ये काम, नियम विरुद्ध होर्डिंग्स भी हटाने होंगे




बीकानेर: 226 शराब दुकानदारों को करना होगा ये काम, नियम विरुद्ध होर्डिंग्स भी हटाने होंगे
बीकानेर। जिले में कुल 226 शराब की दुकानें हैं। अधिकांश दुकानों पर मनमाने तरीके से होर्डिंग्स, बोर्ड लगे हैं। इसके अलावा ज्यादातर दुकानों पर रेटलिस्ट नहीं लगी। अगर किसी ने लगा भी रखी है तो ऐसी जगह जहां ग्राहकों को नजर ही नहीं आती। अब शराब दुकानदारों को नियम विरुद्ध होर्डिंग्स हटाने होंगे और रेटलिस्ट भी आवश्यक रूप से ऐसे स्थान पर लगानी होगी जहां से ग्राहकों को स्पष्ट नजर आए।
इस संबंध में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (योजना एवं नीति) प्रदीप सिंह सांगावत ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा हाईवे पर 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानें भी अन्यत्र शिफ्ट की जाएंगी। बीकानेर जिले में बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें हाईवे के नजदीक है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन्हें हटाने की मशक्कत शुरू की गई है।




