
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 – कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन




खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 – कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिताओं का भव्य समापन हुआ। मीडिया प्रभारी निशा लिम्बा ने बताया कि समापन समारोह में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास तथा जयपुर के खेल प्रबंधक शमीम अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बीकानेर ओलंपिक संघ से सीए सुधीश शर्मा, बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश गोदारा, कर्नल राज बिश्नोई, रेलवे से राजेंद्र सिंह शेखावत, नाल थाना प्रभारी विकास बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपचंद सहारण, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, डॉ. अनिल दुलार, डॉ. शंकर लाल प्रजापत सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने बताया कि आज गर्ल्स और बॉयज़ दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए।
गर्ल्स कैटेगरी
• स्वर्ण पदक: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
• रजत पदक: एल.एन. मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा
• कांस्य पदक: बिलासपुर यूनिवर्सिटी एवं गुरु काशी यूनिवर्सिटी
बॉयज़ कैटेगरी
• स्वर्ण पदक: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
• रजत पदक: पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला
• कांस्य पदक: पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ एवं गुरु काशी, तलवंडी साबो
बीएसएफ के लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी। राजस्थानी वेशभूषा में सजे रोबीले, ऊँट की पारंपरिक अगवानी और पुलिस बैंड ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
खेलो इंडिया के शुभंकर ने विजेता खिलाड़ियों के साथ मंच पर डांस कर समापन समारोह को यादगार बना दिया।
मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही। उन्होंने कहा—
“मुझे सौभाग्य मिला कि शुभारंभ और समापन दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिला।”
उन्होंने सभी मेहमानों, स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बीकानेर की ओर से किसी प्रकार की कमी रह गई हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं।
खेल प्रबंधक शमीम अहमद ने कहा—
“खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन बीकानेर में होना गौरव का विषय है। भविष्य में भी बीकानेर को ऐसे बड़े आयोजन करने का अवसर मिलता रहे।”
उन्होंने बीकानेर की संपूर्ण सपोर्ट टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।




