[t4b-ticker]

ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम 13 दिसंबर से

ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम 13 दिसंबर से

बीकानेर। नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा 13 व 14 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन 13 दिसंबर सुबह 11 बजे किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व डॉ मीना आसोपा करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ सीताराम गोठवाल डॉ विजय लक्ष्मी व्यास एम आर मुगल आनंद गुप्ता मास्टर अमीर महबूब रंगरेज समुद्र सिंह राठौड़ सुशील यादव होंगे कादरी ने बताया कि रविवार 14 दिसंबर को फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता राज कपूर की 101 वीं जयंती जन्मदिन पर दोपहर 11 बजे से पुराने फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से नरेश चुग अध्यक्ष पंजाबी महा सभा व डॉ सी एस मोदी जिला क्षय रोग अधिकारी करेंगे विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम अग्रवाल डॉ गौरव गोम्बर डॉ नवनीत सुथार डॉ आनंद बिनानी पत्रकार प्रकाश पुगलिया मो सदीक चौहान सचिन भाटिया देवदत्त दुबे चेतन प्रकाश सोनी यशबंशी माथुर परितोष झा सन्तोष तिवाड़ी संजीव एरन होंगे सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा आप सादर आमंत्रित है प्रवेश फ्री रहेगा।

Join Whatsapp