
तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस बने अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, इन्हें लगाया बीकानेर




तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस बने अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, इन्हें लगाया बीकानेर
बीकानेर। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस बने अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 18 प्रमोटी आरएएस को पोस्टिंग दी गयी है। जिसमें बाबूलाल द्धितीय को सहायक आयुक्त सर्तकता उपनिवेशन बीकानेर के पद पर लगाया गया है। बता दे कि कुछ समय पूर्व ही तहसीलदारों को प्रमोट करके आरएएस बनाया गया था। जिन्हें अब पोस्टिंग दी गयी है।




