
बीकानेर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस, प्रशासन, परिवहन और खनन विभाग का चलेगा संयुक्त अभियान




बीकानेर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस, प्रशासन, परिवहन और खनन विभाग का चलेगा संयुक्त अभियान
बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के लिए पुलिस, प्रशासन, परिवहन विभाग और खनन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर शुक्रवार को एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अगले सप्ताह से अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। अभियान चलाने से पहले लीज धारकों और परिवहन से जुड़ी एजेंसियों को बुलाकर बैठक भी की जाएगी।
एडीएम सिटी ने अभियान के दौरान सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने व प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एडीएम सिटी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों से जहां सडक़ दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है, वहीं सडक़ें भी तेजी से क्षतिग्रस्त होती हैं।
चालान, वाहन जब्ती और परमिट निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई
एडीएम सिटी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि निर्धारित वजन सीमा से अधिक माल ढोने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चालान, वाहन जब्ती और परमिट निरस्तीकरण जैसे प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए।
हाइवे और जिले की प्रमुख सडक़ों पर संयुक्त टीम करेगी नाकाबंदी : बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि अभियान के दौरान हाईवे और जिले की प्रमुख सडक़ों पर संयुक्त टीमों द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
वाहनो का रिकॉर्ड, ई-रवन्ना, रॉयल्टी पर्ची जांचने के निर्देश : बैठक में खनन विभाग के अधिकारियों को खनिज परिवहन की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। खनन क्षेत्र से निकलने वाले वाहनों का रिकॉर्ड, रॉयल्टी पर्चियों और ई-रवन्ना की जांच तथा अवैध परिवहन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय : एडीएम सिटी देव ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। संयुक्त अभियान का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा को मजबूत करना, अवैध परिवहन पर रोक लगाना और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बैठक में एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीकानेर पी.आर.यदुवंशी, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, खनन विभाग से श्रीमती संतोष डूडी, पीडब्ल्यूडी एनएच से हनुमान रतनू, पीडब्ल्यूडी से सहायक अभियंता राजू राम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




