[t4b-ticker]

समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सचिवालय में की प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट, दंतौर गांव और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी

समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सचिवालय में की प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट, दंतौर गांव और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील स्थित दंतौर ग्राम की विशेष योग्यजन कल्याणार्थ संचालित हो रही ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं संचालन के चलते भव्य समारोह में सम्मानित होने के बाद समिति के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जयपुर में शुक्रवार को विभिन्न विभागों से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत और विशेष योग्यजन निदेशालय आयुक्त एवं शासन सचिव आईएएस डॉ. इकबाल खान को बुके भेंट कर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संस्थान को सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने इस दौरान सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग के उप सचिव मेघराज जी,आईएएस डॉ. पृथ्वी सचिव, राज्यपाल से एवं राज्यपाल के अतिरिक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. राजेश व्यास से मुलाकात कर बुके भेंट किया। बिश्नोई ने प्रमुख शासन सचिव, पंचायती राज विभाग आईएएस डॉ. जोगाराम से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें बुके भेंट किया और दंतौर गांव के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित होने में आ रही परेशानी से अवगत कराया। साथ ही उक्त समस्या के समाधान का आग्रह भी किया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आईएएस डॉ. समित शर्मा से शिष्टाचार भेंट में बिश्नोई ने दंतौर के पशु चिकित्सालय को अपग्रेड करने की मांग भी रखी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने रामेश्वरलाल बिश्नोई को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामना दी।

Join Whatsapp