[t4b-ticker]

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. घीया से की मुलाक़ात, अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं में सुधार करने के सुझाव दिए

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. घीया से की मुलाक़ात, अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं में सुधार करने के सुझाव दिए

बीकानेर। आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया से भेंट की।
इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में हो रही बदहाली और अव्यवस्थाओं में सुधार हेतु विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में लंबे समय से जारी अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कई प्रमुख मुद्दे उठाए, जिनमें मुख्य रूप से- आईसीयू में एबीजी जांच सुचारू रूप से चालू हो जिससे मरीज के परिजनों को इधर-उधर ना भटकना पड़े, pbm अस्पताल के अंदर अवेध रुप से खड़ी प्राइवेट एंबुलेंसो को तुरंत परिसर से बाहर निकाला जाए, पीबीएम हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, रेजिडेंट कर्मचारियों सभी यूनिफार्म और नाम प्लेट लगाए रखे, अस्पताल परिसर में जितने भी कर्मचारी है उन सभी का वेरिफिकेशन पूरा हो, मर्दाना अस्पताल के सामने वाला गेट जो लंबे समय से बंद है उसको तुरंत प्रभाव से खोला जाए, जनाना अस्पताल के अंदर रात के समय सोनोग्राफी शुरू करवाई जाए जिससे गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े, अस्पताल के मुख्य मार्ग पर हेरिटेज सौंदर्यकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे लेकिन बाहर लगे अवैध ठेलो के कारण अस्पताल का सौंदर्यकरण खत्म होता जा रहा है और वहां पर असामाजिक तत्व रात के समय नशा का व्यापार करते है, पूरे हॉस्पिटल में साफ सफाई पर विशेष मॉनिटरिंग के साथ सकताई हो,जो रात को समय प्राइवेट लैब और दवा विक्रेता (दलाल) अंदर अस्पताल में घूमते है उन पर रोक लगे कानूनी कार्यवाही के साथ, हॉस्पिटल परिसर में जहा जहा लाइट की कमी है वहां तुरंत लाइट की व्यवस्था करवाई जावे
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता – उपकरणों, दवाइयों एवं सेवा प्रदाताओं से संबंधित टेंडरों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई गई। अन्य प्रशासनिक और व्यवस्थागत मुद्दे रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और व्यवस्थाओं में सुधार की अपेक्षा व्यक्त की गई। अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वत किया कि अगले 7 दिनों के भीतर आपके द्वारा दिए गए सभी सुझावों का समाधान कर दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मौके पर नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा, ट्राफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण से फोन पर वार्ता कर परिसर के अंदर खड़ी अवैध एंबुलेंस और बाहर हुए अतिक्रमण को हटाने की वार्ता करी।

प्रतिनिधिमंडल में एड.रमेश पारिक, के.लाल जोशी,शंकर सोनी, राजेंद्र सिंह कक्कू, ओंकारनाथ सिद्ध, रघुपति सिंह भाटी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, भव्य दत्त भाटी, नवल गिरी, लोकेश कच्छावा, नरेंद्र चंचल, हेमंत सुथार, हिमांशु अग्रवाल, ऋषि पारीक, विक्रम कुमावत, विक्रम हर्ष, सुनील रामावत, प्रेम धांधल, वासु रामावत, विनोद व्यास, आदि साथ रहे।

Join Whatsapp