[t4b-ticker]

बड़ा बाजार, सिंगियों के चौक सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद

बड़ा बाजार, सिंगियों के चौक सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 06 दिसम्बर को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।नई सडक़, हाफिज कॉलोनी, धनुषधारी हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, केशवराव कुआं, छबीली घाटी, बड़ा बाजार, पीएचडी टंकी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, ईश्वर आईटीआई, गुलजार बस्ती, बीकाजी टेकरीमोडियो की शमसान, सिंघियों का चौक आदि का क्षेत्र।
प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक मुक्ताप्रसाद रोड सर्वोदय बस्ती, सिलावटो की मस्जिद के पास, सेंट एनएन स्कूल, मनोज दाल मिल के पास, गुलशन राजा मस्जिद के पास, गुर्जर मोहल्ला सर्वोदय बस्ती, मोरपंख भवन के पास सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।
दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक सेक्टर-3 एमडीवी कॉलोनी और जय गणेश विहार विस्तार का क्षेत्र।

Join Whatsapp