
युवक ने ढाणी के बाहर लगे नीम के पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या




युवक ने ढाणी के बाहर लगे नीम के पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर में एक युवक ने अपने खेत में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पेमासर निवासी 35 वर्षीय जयकिशन पुत्र जेठाराम चौधरी का पेमासर की रोही में खेत है। वह वहां परिवार सहित रहता है। कल देर रात को उसने अपनी ढाणी के बाहर लगे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आज सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने जयकिशन को पेड़ से लटका देखकर इसकी सूचना बीछवाल थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर उसको पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




