
फिर बिना ट्रेवल हिस्ट्री आया नया पॉजिटिव केस





बीकानेर। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बीकानेर में भी संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। सोचनीय बात तो यह है कि कई मामले तो बिना ट्रेवल हिस्ट्री के ही सामने आ रहे है। सोमवार को एक बिना ट्रेवल हिस्ट्री के बाद आज लगातार दूसरे दिन नापासर से आई 60 वर्षीय महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि यह महिला पीबीएम में अपना उपचार ले रही है। जो चिकित्सकीय परामर्श के लिये पीबीएम आती रही है। उधर मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र से पॉजिटिव आई 80 वर्षीय महिला की भी अब तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं आने से विभाग के सामने एक नई परेशानी सामने आ रही है। देर रात को एक रेजिडेन्ट चिकित्सक भी कोरोना के चपेट में आ गया। यह चिकित्सक भी वार्ड डी में कार्यरत है। जिसकी तबीयत बिगडऩे के बाद करवाई गई जांच में पॉजिटिव आया। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार ऐसे तीन से चार मामले ही है। मीणा ने बताया कि कुछ पॉजिटिव ऐसे भी है,जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने के बाद भी पॉजिटिव के संपर्क में आने से वे संक्रमित हो गये। ऐसे भी एक दो केस ही है।

