
रोही में गोली मारकर हिरण का किया शिकार, गोली लगने जैसा निशान




रोही में गोली मारकर हिरण का किया शिकार, गोली लगने जैसा निशान
बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे के कलकल मुकलेरा की रोही में गोली मारकर हिरण शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण ओमप्रकाश मेघवाल ने घटना की जानकारी सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे टाइगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि रोही में एक हिरण का शव पड़ा मिला, जिसके पेट पर गोली लगने जैसा निशान दिखाई दिया। ऐसे में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि हिरण का गोली शिकार किया गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राकेश मूंड तथा हनुमान सियाग की सहायता से हिरण के शव को कब्जे में लिया। वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।




