[t4b-ticker]

वेटरन क्रिकेट वर्ल्ड कप प्लेयर किशन ओझा 12 दिसम्बर से दौरे पर; Freedom Cars बना आधिकारिक प्रायोजक

वेटरन क्रिकेट वर्ल्ड कप प्लेयर किशन ओझा 12 दिसम्बर से दौरे पर; Freedom Cars बना आधिकारिक प्रायोजक

खुलासा न्यूज़। मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए बीकानेर के वरिष्ठ क्रिकेटर किशन ओझा ने पाँच मैचों में सात विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का खिताब जीता। इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारत की 60+ वेटरन क्रिकेट टीम में हुआ, जिससे बीकानेर में गर्व और उत्साह का माहौल बना।

किशन ओझा अब अपने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को जमशेदपुर रवाना होंगे, जहाँ 15 से 18 दिसंबर तक प्रशिक्षण और चयनित मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फरवरी में पुदुचेरी श्रृंखला, फिर दुबई दौरा होगा, जो अंततः उन्हें 2026 में कनाडा में होने वाले 60+ क्रिकेट वर्ल्ड कप तक ले जाएगा। ओझा इस पूरे अभियान में भारत की 60+ टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस पूरे अभियान का आधिकारिक प्रायोजन Freedom Cars सेल्फ ड्राइव कार रेंटल द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के संस्थापक हेमन्त सेखानी ने किशन ओझा की वर्ल्ड कप जर्सी का औपचारिक विमोचन किया और बताया की फ्रीडम कार्स का उद्देश्य बीकानेर की खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाना और शहर की खेल संस्कृति में सार्थक योगदान देना है। किशन ओझा का चयन न केवल उनकी उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि बीकानेर के लिए भी गौरव का स्वर्णिम पल बनकर सामने आया है।

Join Whatsapp