[t4b-ticker]

ट्रक कंटेनर से 40 किलो डोडा-पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दवाइयों के कार्टनों में छिपाकर कर रहे थे तस्करी

ट्रक कंटेनर से 40 किलो डोडा-पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दवाइयों के कार्टनों में छिपाकर कर रहे थे तस्करी

खुलासा न्यूज़, चूरू। कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। यह कार्रवाई झंकार होटल के पास की गई, जहां पुलिस ने 3 कट्टों में भरा करीब 40 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार तस्करों ने डोडा-पोस्त को दवाइयों की खाली बोतलों के कार्टन के बीच सावधानीपूर्वक छिपाया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो।
तलाशी के दौरान जब पुलिस ने कार्टनों को हटाया तो उनमें से 3 कट्टों में डोडा-पोस्त भरा मिला।
कोतवाली थाना के एसआई किशनाराम ने बताया कि इस कार्रवाई में खोपड़ा गांव निवासी तस्कर निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह मादक पदार्थ चित्तौड़गढ़ से नोहर (हनुमानगढ़) की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर और समस्त माल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp