[t4b-ticker]

बीकानेर: खेत में काम करते समय जंगली सुअर ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

बीकानेर: खेत में काम करते समय जंगली सुअर ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में जंगली सुअरों की बढ़ती संख्या किसानों के लिए बड़ा संकट बनती जा रही है। शुक्रवार सुबह रीड़ी निवासी 32 वर्षीय युवक मनोज जाखड़ अभयसिंहपुरा की रोही में काम करते समय एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मनोज अपने खेत में लाइन बदलने का काम कर रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। सुअर ने उसके एक हाथ और एक पैर पर कई जगह दांतों से काट लिया, जिससे उसे गहरे घाव आ गए। शोर मचाने पर परिजन और आसपास के किसान लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन लोगो को देखकर सुअर भाग गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने बताया कि जंगली सुअरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ये अब ढाणियों और खेतों तक घुसने लगे हैं, जिससे फसलों और संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि वे एक साल से प्रशासन और वन विभाग को लिखित में शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

उपजिला अस्पताल के डॉ. जगदीश गोदारा ने बताया कि सुअर के काटने पर तुरंत घाव को साबुन या डेटॉल से धोकर नजदीकी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। साथ ही रेबीज का टीका और ज़रूरत पड़ने पर सीरम लगवाना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। किसानों ने प्रशासन से जंगली सुअरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए फॉरेस्ट विभाग और वन्यजीव नियंत्रण टीम को सक्रिय करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Join Whatsapp