
बीकानेर: बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का युवक पर लगा आरोप, पुलिस जुटी मामले की जांच में




बीकानेर: बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का युवक पर लगा आरोप, पुलिस जुटी मामले की जांच में
बीकानेर। बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे उसकी बेटी गांव की दुकान पर सामान लेने गई थी।
वह अकेली ही घर से निकली थी। परिवादी ने शक जताते हुए बताया कि उसकी बेटी को रंजीत नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। रिपोर्ट में बताया गया कि रंजीत हनुमानगढ का रहने वाला है। परिवादी कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शारदा को सौंपी हैं।




