
बीकानेर के इस हाइवे पर विभाग ने काट दिया कनेक्शन, छाया अंधेरा, ये वजह आई सामने




बीकानेर के इस हाइवे पर विभाग ने काट दिया कनेक्शन, छाया अंधेरा, ये वजह आई सामने
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सभी रोड लाइट कनेक्शन काट दिए गए हैं। नोखा बिजली विभाग ने एनएचएआई पर 25 लाख रुपए का बकाया होने के कारण ये कार्रवाई की है। इससे हाईवे पर अंधेरा छा गया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार एनएचएआई पर करीब 25 लाख रुपए का बकाया है। कई बार नोटिस और चेतावनी देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते नियमानुसार सभी कनेक्शन काटने पड़े। कनेक्शन काटे जाने का सीधा असर हाईवे पर दिख रहा है। पुलों, ओवरब्रिज, डिवाइडरों और मुख्य मार्गों पर लगी लाइटें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। रात में अंधेरा होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई टोल वसूली पर तो पूरा ध्यान देती है, लेकिन सड़क प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सेवाओं की अनदेखी कर रही है। ओवरब्रिज और पुलों पर लगातार अंधेरा रहने से दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ गया है।
बिजली विभाग का कहना है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होगी, कनेक्शन बहाल नहीं किए जा सकते। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने एनएचएआई से तत्काल बकाया चुकाकर लाइटें चालू करवाने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और हाईवे पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके। कनेक्शन काटे जाने से चरकड़ा बाईपास, रोड़ा 2, पांचू पुलिया 2, चरकड़ा स्टैंड 1, हियाडेसर फांटा और बूधड़ा ढाणी 2 सहित कई जगहें पूरी तरह अंधेरे में हैं।




