[t4b-ticker]

सीएम भजनलाल शर्मा का कल बीकानेर संभाग दौरा, वीआईपी रूट तैयार

सीएम भजनलाल शर्मा का कल बीकानेर संभाग दौरा, वीआईपी रूट तैयार

श्रीगंगानगर। सीएम भजनलाल शर्मा का 5 दिसंबर शुक्रवार को बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर दौरा प्रस्तावित है। सीएम यहां साधुवाली गाजर मंडी और फिरोजपुर फीडर के रिनोवेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही गाजर मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम के दौरे को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने साधुवाली गाजर मंडी व फिरोजपुर फीडर का जायजा लिया। जल संसाधन मंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी श्रीगंगानगर पहुंचे।

साधुवाली गाजर मंडी में पंडाल (डोम) बनाकर तैयार है। पूरा डोम एल्युमीनियम स्ट्रक्चर का है। सारा सामान जयपुर से मंगवाया गया है। पंडाल में हजारों की संख्या में लोग बैठ सकते हैं।

सीएम का हेलिकॉप्टर पंडाल से 150 मीटर पूर्व दिशा में बने हेलीपैड पर लैंड करेगा। पीडब्ल्यूडी ने हेलीपैड को पूरी तरह तैयार कर दिया है। हेलिकॉप्टर उतरते ही सीएम सबसे पहले पंडाल के पीछे बने सेफ हाउस में जाएंगे। वहां से स्टेज पर एंट्री करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरा रूट सील रहेगा।

गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के एसई बीएस स्वामी और कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन विनोद कुमार पूरे दिन साइट पर रहे। दोनों अधिकारियों ने हेलीपैड, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पानी, बिजली से लेकर बैरिकेडिंग तक हर छोटी-बड़ी चीज का मुआयना किया।

Join Whatsapp