[t4b-ticker]

बेरोजग़ारों के लिये अच्छी खबर : बीकानेर में इस तारीख को यहां आयोजित होगा रोजगार सहायता शिविर

बेरोजग़ारों के लिये अच्छी खबर : बीकानेर में इस तारीख को यहां आयोजित होगा रोजगार सहायता शिविर

बीकानेर। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप-क्षेत्रीय रोजग़ार कार्यालय द्वारा 17 दिसम्बर को एम. एम. ग्राउण्ड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए विभिन्न क्षेत्रों के नियोजकों से सम्पर्क किया जा रहा है, जो शिविर स्थल पर ही योग्य व कुशल बेरोजग़ार आशार्थियों की भर्ती करेंगे।
उन्होंने बताया कि नियोजकों
द्वारा प्रशासन, प्रबन्धन, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल, तकनीकी स्टाफ, सहायता व सुविधा स्टाफ तथा सेल्स इत्यादि पदों से सम्बन्धित लगभग 300 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
कार्यालय द्वारा स्थानीय नियोजकों से सम्पर्क कर, उन्हें अपने संस्थान में योग्य आशार्थियों की भर्ती के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह रोजग़ार शिविर नियोजकों तथा बेरोजग़ार आशार्थियों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क है। उन्होंने संबंधित संस्थानों से अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी 10 दिसम्बर 2025 तक रोजग़ार कार्यालय की ई-मेल आई.डी.- ह्यह्म्द्गश.ड्ढद्बद्म.द्गद्वश्चञ्चह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर भिजवाने के लिए पत्र लिखा है।

Join Whatsapp