
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी, 9वीं-11वीं की परीक्षाएं मार्च में




राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी, 9वीं-11वीं की परीक्षाएं मार्च में
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में पहले आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी। पिछले वर्ष आरबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस प्रकार आगामी सत्र में बोर्ड परीक्षाएं लगभग तीन सप्ताह पहले शुरू होंगी। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा करने और परिणाम जल्दी जारी करने के उद्देश्य से लिया गया है।इसके अलावा, 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से परीक्षा तैयारियां पूर्ण करें।




