
घर में घुसकर आभूषण व नगदी पार करने वाले आरोपी को पुलिस को पुलिस ने दबोचा




घर में घुसकर आभूषण व नगदी पार करने वाले आरोपी को पुलिस को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने करीब पांच महीने पहले एक घर से हुई आभूषण और नगदी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। कालू निवासी गोपालराम पुत्र अखाराम ने पांच माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रात में अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर रुपये और गहने चुरा ले गया। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मानवीय और तकनीकी सूचनाओं का संकलन किया। इसके आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान की गई। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपी जयदीप सिंह पुत्र भादर सिंह 30 वर्ष को गिरफ्तार किया। जयदीप सिंह राजपूत जाति का है और दुलरासर, पुलिस थाना सरदारशहर, जिला चुरू का निवासी है।आरोपी जयदीप को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में गहनता से अनुसंधान कर रही है। पुलिस टीम में कालू थानाधिकारी भोलाराम के साथ भंवरलाल, हवासिंह, चुनाराम, रेखाराम, सुंदर लाल और सुनील ढाका शामिल रहे।




