
बडी खबर: अचानक लगी आग से झोपड़े व एक दर्जन से ज्यादा भेड़- बकरी के बच्चे जिंदा जले




बडी खबर: अचानक लगी आग से झोपड़े व एक दर्जन से ज्यादा भेड़- बकरी के बच्चे जिंदा जले
बीकानेर। पांचू धरनोक गांव की रोही में आग लग गई। इस घटना में दो कच्चे झोंपड़े, दो छपर और 18 भेड़-बकरी के बच्चे जिंदा जल गए। आग से लाखों रुपये का अनाज, गहने और नकदी भी राख हो गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। पीडि़त दुर्ग सिंह पुत्र करणी सिंह राजपूत निवासी धरनोक ने इस संबंध में पाँचू पुलिस थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दुर्ग सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका खेत धरनोक से लगभग 5 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित है। उनका परिवार खेत में बनी रिहायशी ढाणी में रहता है।सोमवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से ढाणी में बने झोंपड़े में आग लग गई। देखते ही देखते आग पास के दूसरे झोंपड़े और दो छपरों तक फैल गई। इन चारों में रखे 15 क्विंटल बाजरा, 8 क्विंटल मोठ, 10 क्विंटल ग्वार, 8 क्विंटल गेहूं, सोने की ठूसी, तीन सोने की अंगूठियां, सोने की रखड़ी, एक चेन, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, दो सोने की मूर्तियां, तीन सोने के फूलड़े, चार सोने के मोती, 40 हजार रुपये नकद, चारपाई, बिस्तर और 18 भेड़-बकरी के छोटे बच्चे जलकर राख हो गए।आगजनी की घटना के समय दुर्ग सिंह और उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे, जबकि बच्चे स्कूल गए हुए थे।पीडि़त के अनुसार, इस आगजनी से उन्हें कुल लगभग 10 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।




