
हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, पांच घायल




हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, पांच घायल
खुलासा न्यूज़। डीडवाना-कुचामन जिले में निंबी जोधा पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग नागौर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे निंबी जोधा पुलिया के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रक से तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही लाडनूं डिप्टी जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। घायलों को 108 एम्बुलेंस और एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से लाडनूं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और हाईवे पर रुका हुआ ट्रैफिक दोबारा चालू करवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




