[t4b-ticker]

बीकानेर: सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , एमडी, स्मैक और हेरोइन बरामद, 73 हजार रुपये जब्त, नाबालिंग दस्तयाब, युवक गिरफ्तार

बीकानेर: सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , एमडी, स्मैक और हेरोइन बरामद, 73 हजार रुपये जब्त, नाबालिंग दस्तयाब, युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लाखों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 3 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे लाल क्वार्टर रोड, सुभाषपुरा क्षेत्र में की गई। सूचना के आधार पर सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक बंद मकान पर दबिश दी। जांच के दौरान पाया गया कि वहां से एमडी, स्मैक और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने मौके से एमडी 20.81 ग्राम, स्मैक 18.32 ग्राम और हेरोइन 12.80 ग्राम के साथ कुल लगभग 52 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, कागज की पर्चियां, प्लास्टिक की थैलियां और बिक्री के ₹73,000 नकद भी जब्त किए।

दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को दस्तयाब किया जबकि सौफिन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए जा रहे थे और किन लोगों को सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच का जिम्मा सदर थाना पुलिस की विशेष टीम को सौंपा गया है।

बड़ा सवाल — सप्लाई चेन अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर
हालांकि, कार्रवाई में पुलिस को छोटे स्तर के नशा विक्रेताओं तक ही सफलता मिली है, लेकिन नशे का बड़ा नेटवर्क और सप्लायर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही थी और अब ज़रूरत है कि पुलिस मुख्य सरगनाओं तक पहुंचे।

Join Whatsapp