
हरिद्वार यात्रा चतुर्थ चरण : स्वर्णकार समाज के 45 तीर्थ यात्री हुए रवाना




हरिद्वार यात्रा चतुर्थ चरण: स्वर्णकार समाज के 45 तीर्थ यात्री हुए रवाना
बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर के अध्यक्ष मनीष लांबा के नेतृत्व में बुधवार को 35 बुजुर्ग दंपतियों सहित 10 सेवादारों के साथ हरिद्वार यात्रा का दल लग्जरी स्लीपर बस से शाम करणी माता मंदिर नोखा रोड़ से रवाना हुआ। यात्रा के संयोजक मदन लावट ने बताया कि समाज हित में धार्मिक भावनाएं स्थापित करने के उद्देश्य से स्वर्णकार समाज में पहली बार बारहमासी तीर्थ यात्रा की शुरुआत करते हुए आज यात्रा के चतुर्थ चरण के अवसर पर सभी तीर्थ यात्रियों का जयपुर रोड बायपास पर भाजपा नेता मोहन सुराणा, वेद व्यास, मदन गोपाल लावट, जयकिशन रोडा,श्रवण कुकरा, मोहित रोडा, भगवान सिंह मेड़तिया, शिवकमल जोड़ा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि इस 3 दिवसीय यात्रा के दौरान यात्रियों की सेवा के लिए भंवर लाल मौसूण, अशोक डांवर, पवन मौसूण, श्याम बूटन सहित अन्य सेवादार साथ रहेंगे। जहां सभी यात्रियों को गंगा स्नान के साथ ही हरिद्वार के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। यात्रा 3 दिसम्बर की शाम को प्रारंभ होकर 6 दिसंबर की सुबह बीकानेर आएगी।




