
पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा




पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार 17 अगस्त 2025 को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- इस बार परिणाम के साथ श्रेणी-वार कटऑफ, मेरिट सूची और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करके आसानी से परिणाम देख सकते हैं।
दरअसल, इसी साल अगस्त में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 6 लाख 858 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना गया है।
आलोक राज ने यह भी बताया- बोर्ड द्वारा उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार अब चयन के अगले चरण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाए जाने पर, उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को अंतिम उम्मीदवारों की सूची भेजी जाएगी।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 249.23 अंक है, जबकि सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN-EWS) के लिए यह 241.55 अंक है। अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 226.79 अंक और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 223.59 अंक निर्धारित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 244.66 अंक और अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए 236.69 अंक है।




